कोविड के ज्यादा मामलों वाले स्थानों की पहचान की जाएगी, ओमीक्रोन की जांच होगी : विजयन
By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:53 IST2021-12-13T21:53:00+5:302021-12-13T21:53:00+5:30

कोविड के ज्यादा मामलों वाले स्थानों की पहचान की जाएगी, ओमीक्रोन की जांच होगी : विजयन
तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर केरल में ओमीक्रोन का पहला मामला आने के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के ज्यादा मामले वाले स्थानों की पहचान की जाएगी और वहां जीनोम अनुक्रमण जांच बढ़ाई जाएगी।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एर्नाकुलम में ओमीक्रोन के मरीज के निकट संपर्क में आने वाले सभी 36 व्यक्ति पृथक-वास में हैं। व्यक्ति छह दिसंबर को उड़ान से अबू धाबी होते हुए अपनी पत्नी के साथ कोच्चि पहुंचा था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में विजयन ने जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को कम टीकाकरण दर वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पालक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में टीकाकरण दर बढ़ाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केरल में 97 फीसदी योग्य लोगों को टीके की पहली खुराक और 70 फीसदी को दूसरी खुराक मिल चुकी है और करीब 70 लाख लोगों को अभी दूसरी खुराक मिलनी बाकी है।
त्योहारों और कार्यक्रमों में उपस्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतम 300 लोगों को खुले स्थानों में और अधिकतम 150 लोगों को कमरे और हॉल जैसे बंद स्थानों में अनुमति दी जाएगी। शादियों और अंत्येष्टि के लिए खुले स्थानों में 200 और बंद स्थानों के लिए 100 लोगों को अनुमति का आदेश जारी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।