लाइव न्यूज़ :

‘लोकल फॉर दिवाली’ : वरिष्ठ मंत्रियों, भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया

By भाषा | Updated: November 9, 2020 22:11 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ नवंबर कई वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लोकल फॉर दिवाली’ अपील का समर्थन किया और लोगों से आग्रह किया कि इस त्योहारी मौसम में स्थानीय उत्पादों की खरीद करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की कि ‘लोकल फॉर दिवाली’ को बढ़ावा देने का यह सही समय है और इस त्योहारी मौसम में स्थानीय उत्पाद खरीदें। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा।

प्रधानमंत्री की अपील के तुरंत बाद कई मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया।

भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा ने हर भारतीय नागरिक से अपील की कि ‘‘लोकल फॉर दिवाली’’ के तहत सामानों की खरीद करें। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की राष्ट्रीय आकांक्षा को हकीकत में तब्दील करने के लिए ‘‘हम वोकल फॉर लोकल बनकर बुनकरों, कारीगरों और स्थानीय व्यवसायियों के जीवन में खुशियों एवं समृद्धि का दीया जलाने का संकल्प लें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सजावट के सामान से लेकर मिट्टी के दीये और स्थानीय हस्तकला, लोकल फॉर दिवाली से न केवल शिल्पकारों के जीवन में समृद्धि आएगी बल्कि हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति का भी प्रदर्शन होगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान में शामिल हों और स्थानीय वस्तुओं का समर्थन करें।’’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि इस दिवाली हम स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों का इस्तेमाल कर एवं उन्हें उपहार में देकर ‘वोकल फॉर लोकल’ बनें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया और लोगों से इस दिवाली स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ को भी मजबूती मिलेगी।

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि शिल्पकार, बुनकर, व्यवसायी और छोटे व्यवसायी अपनी आजीविका के लिए लोगों पर निर्भर हैं।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता की खातिर दिवाली अच्छा अवसर है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की ‘लोकल फॉर दिवाली’’ अपील का समर्थन किया।

वाराणसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अवसर पर मोदी ने लोगों को त्योहार की शुभकामना देते हुए कहा, ‘‘आज आप देख रहे हैं कि वोकल फॉर लोकल के साथ ही आज हर जगह लोकल फॉर दिवाली का मंत्र चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकल के साथ दिवाली मनाने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मैं वाराणसी के लोगों और पूरे देशवासियों से कहना चाहता हूं कि ‘लोकल फॉर दिवाली’ को बढ़ावा देने का यह सही समय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

क्राइम अलर्टमई में शादी, डर से हावेरी में रह रहे थे दंपति?, 20 वर्ष की गर्भवती बेटी को पिता ने पाइप से हमला कर मार डाला

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी

भारत अधिक खबरें

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई