पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों के हमले में स्थानीय भाजपा नेता घायल

By भाषा | Updated: January 4, 2021 00:01 IST2021-01-04T00:01:36+5:302021-01-04T00:01:36+5:30

Local BJP leader injured in attack by miscreants in West Bengal | पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों के हमले में स्थानीय भाजपा नेता घायल

पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों के हमले में स्थानीय भाजपा नेता घायल

चकदाह (पश्चिम बंगाल), तीन जनवरी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में उपद्रवदियों के हमले में भाजपा का एक स्थानीय नेता घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि चकदाह इलाके के सिमुरली-निर्मल पल्ली के भाजपा बूथ अध्यक्ष रतन बर्मन (35) पर शनिवार की रात उपद्रवियों ने उस वक्त हमला किया जब वह अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग बर्मन को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल ले गए। उनके हाथ में चोट आई है।

पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

राणाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ''गुंडों'' ने बर्मन पर हमला किया। हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज किया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह इलाके में एक सड़क को अवरुद्ध कर बर्मन पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local BJP leader injured in attack by miscreants in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे