लाइव न्यूज़ :

LoC: कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी से तीन नागरिकों की मौत, कई घर और वाहन तबाह

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 13, 2020 05:49 IST

पाकिस्तानी सेना ने बारामुल्ला के चौकीबल इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एलओसी पार से भारी गोलाबारी कर सेना की चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस गोलाबारी में एक मासूम सहित तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Open in App
ठळक मुद्देएलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी ने कुपवाड़ा में तीन लोगों की जान ले ली है। मरने वाले तीन नागरिकों में महिला, एक पुरुष तथा एक बच्चा शामिल है।पाक गोलाबारी के कारण कई घर तथा वाहन भी तबाह हो गए। डरे और दहशतजदा दर्जनों लोगों ने अपने घर त्याग दिए हैं।

एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी ने कुपवाड़ा में तीन लोगों की जान ले ली है। मरने वाले तीन नागरिकों में महिला, एक पुरुष तथा एक बच्चा शामिल है। पाक गोलाबारी के कारण कई घर तथा वाहन भी तबाह हो गए। डरे और दहशतजदा दर्जनों लोगों ने अपने घर त्याग दिए हैं।

रविवार को पाकिस्तानी सेना ने बारामुल्ला के चौकीबल इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एलओसी पार से भारी गोलाबारी कर सेना की चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस गोलाबारी में एक मासूम सहित तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में से एक महिला की पहचान 36 साल की शमीमा बानो के रूप में हुई है। मिलने वाले समाचार कहते हैं कि पाक गोलाबारी के कारण चौकीबल के तुमिना गांव में पाक गोलों की जबरदस्त बरसात के कारण यह तबाही मची थी। अधिकारियों के मुताबिक, गोलाबारी में दो दर्जन आवासीय घरों तथा पांच वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। मिलने वाले समाचार कहते थे कि गांव में जलते घरों और वाहनों कही तबाही भयानक मंजर पेश कर रही थी। हालांकि भारतीय पक्ष भी जबवाी कार्रवाई के लिए बोफोर्स तोपखानों का खुल कर इस्तेमाल कर रहा था।

उधर, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बड़े-बड़े गोले दागकर सलाई गांव, जग चंगा और छन टांडा में दहशत फैलाई। इस दौरान दो पशु जख्मी हुए। गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। मेंढर के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार से लगभग दस मकानों को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में भी मोर्टार दागे।

उधर, बारामुल्ला के उड़ी सेक्टर के साथ ही पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और कीरनी सेक्टर में मोर्टार शेलिंग शुरू कर दी है। जिसको देखते हुए भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले कल यानी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर बालाकोट, शाहपुर, कस्बा, कीरनी और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इसमें एक जवान और एक महिला घायल हो गई। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

भारत की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उसकी कई चौकियां तबाह हो गई हैं। पांच सैनिकों के मारे जाने की सूचना है। साथ ही कई सैनिक घायल भी हुए हैं। गोलाबारी से एलओसी के रिहायशी इलाकों में दहशत है।

पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को भी पूरी रात एलओसी पर बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी की गई। शनिवार सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक शाहपुर और कस्बा-कीरनी में भी गोलाबारी की। देर शाम पाकिस्तान ने दोबारा बालाकोट, कस्बा, कीरनी व शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरसीजफायरपाकिस्तानलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट