रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के ऑपरेशन का सीधा प्रसारण किया गया

By भाषा | Published: August 30, 2021 06:42 PM2021-08-30T18:42:36+5:302021-08-30T18:42:36+5:30

Live telecast of operation of an HIV-infected person suffering from spinal TB | रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के ऑपरेशन का सीधा प्रसारण किया गया

रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के ऑपरेशन का सीधा प्रसारण किया गया

रीढ़ की हड्डी में क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित और साथ ही एचआईवी से संक्रमित 22 वर्षीय व्यक्ति को चार घंटे के ऑपरेशन के बाद एक नया जीवन मिला और इस ऑपरेशन का ऑनलाइन आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सीधा प्रसारण किया गया। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 महामारी के दौरान रीढ़ से संबंधित समस्याओं के बढ़ते मामलों के बीच ‘एसोसिएशन ऑफ स्पाइन सर्जन ऑफ इंडिया’ (एएसएसअई) ने तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन संबंधी निर्देशात्मक पाठ्यक्रम संचालित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक किया गया। एएसएसआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन सर्जन ने चार घंटे का ऑपरेशन किया, जिसका सीधा प्रसारण किया गया। इस ऑपरेशन के कारण मरीज को एक नया जीवन मिला। कार्यक्रम के आयोजकों ने एक बयान में बताया कि रोग प्रतिरोधी क्षमता कमजोर हो जाने के कारण 22 वर्षीय व्यक्ति लंबोसैकरल (रीढ़ की हड्डी का निचला हिस्सा) क्षय रोग से पीड़ित हो गया था और वह पिछले दो महीने से रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में संक्रमण से जूझ रहा था। इसके कारण उसकी चलने, बैठने और मूत्र को नियंत्रित करने की क्षमता प्रभावित हुई थी और उसके शरीर में बहुत दर्द था। उन्होंने बताया कि मरीज जब ‘इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर’ (आईएसआईसी) गया, तो एनेस्थीसिया देकर बेहोश करने के बाद उसका एमआरआई किया गया। उसके लंबोसैकरल टीबी से पीड़ित होने का पता चला। यह क्षय रोग का एक घातक रूप है जो बच्चों और युवाओं में अधिक पाया जाता है। बयान में कहा गया कि ओ-आर्म और नेविगेशन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए रीढ़ की हड्डी के सर्जन के एक दल ने ऑपरेशन किया और इसे लगभग 200 प्रतिनिधियों के अलावा 25 अंतरराष्ट्रीय और 50 से अधिक भारतीय विशेषज्ञों ने ऑनलाइन देखा। इसमें बताया गया कि मरीज एचआईवी से संक्रमित था, इसलिए सर्जन टीम ने घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए अत्यंत सावधानी बरती। आयोजकों ने दावा किया कि ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद रोगी बिना किसी सहारे और बिना दर्द के बैठने और खड़े होने तथा मूत्र रोकने में सक्षम था। एएसएसआई ने स्पाइनल कॉर्ड सोसाइटी और आईएसआईसी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Live telecast of operation of an HIV-infected person suffering from spinal TB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे