राफेल मामले में JCP की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन पर चर्चा

By भाषा | Published: December 28, 2018 12:13 PM2018-12-28T12:13:53+5:302018-12-28T17:18:52+5:30

Lok Sabha Parliamentary Session updates: लोकसभा में एआईएडीएमके के सांसद पीके श्रीमथि टीचर ने महिला आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि अब तक महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण नहीं मिल सका है।

LIVE: Congress demand of JCP in Rafale deal proceedings of Lok Sabha bjp and triple talaq | राफेल मामले में JCP की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन पर चर्चा

राफेल मामले में JCP की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन पर चर्चा

राफेल मामले में कांग्रेस सदस्यों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग तथा अलग-अलग मुद्दों पर माकपा, अन्नाद्रमुक एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।  प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य राफेल विमान सौदे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास आ गए । तेदेपा सदस्य भी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर आसन के निकट पहुंच गए । कुछ देर बाद अन्नाद्रमुक सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच गए।

- लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गया है। 
- लोकसभा में एआईएडीएमके के सांसद पीके श्रीमथि टीचर ने महिला आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि अब तक महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण नहीं मिल सका है। 

माकपा के सदस्यों ने भी सरकार से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘वी डिमांड जेपीसी’ , ‘प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो’ तथा अन्य नारे लिखे हुए थे।

शोर शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा बच्चों के लिए छात्रावास से संबंधित प्रश्न लिए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पूरक प्रश्न के उत्तर भी दिये । लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की बैठक चलने देने को कहा, लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद ही बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।


 

English summary :
Lok Sabha Parliamentray Winter Session updates: Due to the demand of the Joint Parliamentary Committee (JPC) by Congress members in the Rafale deal controversy and on the different issues of CPI(M), AIADMK and Telugu Desam Party (TDP) members, about 20 minutes after the start of the Lok Sabha proceedings on Friday the session was suspended for some time. Get Lok Sabha Parliamentray Winter Session updates and highlights in hindi.


Web Title: LIVE: Congress demand of JCP in Rafale deal proceedings of Lok Sabha bjp and triple talaq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे