UP Elections 2022: चुनावी साल में ये विधायक छोड़ चुके हैं बीजेपी का दामन, यहां देखें लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 13, 2022 15:38 IST2022-01-13T15:24:25+5:302022-01-13T15:38:12+5:30

भारतीय जनता पार्टी में लगातार इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में अब तक कई विधायक पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं।

List of MLAs who left BJP before Uttar Pradesh assembly election 2022 | UP Elections 2022: चुनावी साल में ये विधायक छोड़ चुके हैं बीजेपी का दामन, यहां देखें लिस्ट

UP Elections 2022: चुनावी साल में ये विधायक छोड़ चुके हैं बीजेपी का दामन, यहां देखें लिस्ट

Highlightsचुनाव से पहले बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं।बीजेपी में जारी है इस्तीफों का सिलसिला।

लखनऊ: निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर चुका है। ऐसे में वोटिंग की डेट करीब आ रही है, लेकिन उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से यूपी की योगी सरकार में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है।

यही नहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में और भी कई इस्तीफे सामने आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक पार्टी से तीन मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जबकि इस लिस्ट में कुछ विधायक भी शामिल हैं। तो आईए नजर डालते हैं उन नेताओं पर जिन्होंने पिछले एक महीने में बीजेपी का साथ छोड़ दिया है।

बीजेपी को लगातार लग रहे झटके

राधा कृष्णा शर्मा बदायूं जिले के बिल्सी से बीजेपी विधायक थे, जिनको लेकर ये खबर सामने आई कि इन्होंने चुनावी सीजन में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। शर्मा सपा में शामिल होने वाले अकेले विधायक नहीं हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जय प्रकाश पांडे और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा ने भी सपा का हाथ थाम चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शशांक त्रिपाठी, कांति सिंह, प्रतापगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्रा के भी सपाई होने की खबरें सामने आईं। यही नहीं, सपा की साइकिल पर माधुरी वर्मा भी सवार हो गई हैं। वह बहराइच जिले की नानपारा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक थीं।

सपा ज्वाइन करने की आई खबर

इनके अलावा सपा ज्‍वाइन करने वालों की लिस्ट में रमाकान्त यादव, लखीमपुर खीरी के बीजेपी विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, का नाम शामिल है। नए नामों की बात करें तो औरेया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य और शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी अपने-अपने इस्तीफे दे दिए हैं। इनके अलावा अवतार सिंह भड़ाना, भगवती प्रसाद सागर, रोशनलाल वर्मा और बांदा की तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति भी बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं। 

जारी है इस्तीफों का सिलसिला

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के अलावा योगी सरकार में आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैनी गुरुवार दोपहर को सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, धर्म सिंह सैनी को स्वामी प्रसाद मौर्य का बेहद करीबी माना जाता है। 

Web Title: List of MLAs who left BJP before Uttar Pradesh assembly election 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे