Chhattisgarh Samachar: चंडीगढ़ में बनी करीब 13 लाख की अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ में जब्त, 6 गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Published: March 9, 2020 03:54 PM2020-03-09T15:54:05+5:302020-03-09T15:54:05+5:30

Chhattisgarh Samachar: पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने दो दिन पहले ही सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर अवैध शराब भंडारण और परिवहन पर सख्ती का निर्देश दिया था।

liquor worth about 13 lakh rupees made in chandigarh seized in Chhattisgarh | Chhattisgarh Samachar: चंडीगढ़ में बनी करीब 13 लाख की अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ में जब्त, 6 गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब को रायपुर जिले के मंदिरहसौद ब्लाक के दरबा गांव के सरपंच पति सनत पटेल के घर में छिपाकर रखा गया है। महासमुंद जिले की बागबाहरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से अवैध शराब से भरी पिकअप आ रही है।

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनसे चंडीगढ़ में बनी करीब 13 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापा मारकर करीब 13 लाख रुपए कीमत की 380 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। कार्रवाई में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने दो दिन पहले ही सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर अवैध शराब भंडारण और परिवहन पर सख्ती का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य में पुलिस ने अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई शुरू की है।

उन्होंने बताया कि आज महासमुंद जिले की बागबाहरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से अवैध शराब से भरी पिकअप आ रही है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। वाहन से 40 पेटी अवैध शराब जब्त किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब को रायपुर जिले के मंदिरहसौद ब्लाक के दरबा गांव के सरपंच पति सनत पटेल के घर में छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने बाद में आरोपियों की निशानदेही पर चंडीगढ़ में बनी 340 पेटी शराब को बरामद कर लिया। पुलिस ने अवैध शराब मामले में सनत पटेल, बजरंग सिंह, नरेश कुमार, समर ध्रुव, प्रदीप बाघ और अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: liquor worth about 13 lakh rupees made in chandigarh seized in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे