Lockdown: गरीबों को राशन बांटने निकली कांग्रेस विधायक की कार से मिली शराब की बोतलें, जानें सफाई में क्या बोले बिहार MLA

By गुणातीत ओझा | Published: May 14, 2020 08:48 AM2020-05-14T08:48:32+5:302020-05-14T08:48:32+5:30

बिहार के बक्‍सर में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की गाड़ी से शराब की कई बोतल बरामद हुई हैं। विधायक की कार से शराब बरामद होने का खुलासा होने के बाद से कांग्रेस की किरकिरी हो गई है।

liquor bottles recovered from buxar bihar congress mla sanjay tiwari car | Lockdown: गरीबों को राशन बांटने निकली कांग्रेस विधायक की कार से मिली शराब की बोतलें, जानें सफाई में क्या बोले बिहार MLA

बक्सर में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की कार से बरामद हुई शराब।

Highlightsबिहार के बक्‍सर में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की गाड़ी से शराब की कई बोतल बरामद हुई हैं। विधायक की कार से शराब बरामद होने का खुलासा होने के बाद से कांग्रेस की किरकिरी हो गई है।पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि विधायक संजय तिवारी को मुन्‍ना तिवारी के नाम से भी जाना जाता है और वह काफी दबंग माने जाते हैं।

बक्‍सर। बिहार के बक्‍सर में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की गाड़ी से शराब की कई बोतल बरामद हुई हैं। विधायक की कार से शराब बरामद होने का खुलासा होने के बाद से कांग्रेस की किरकिरी हो गई है। बिहार में शराब बैन है और ऊपर से लॉकडाउन, ऐसे में विधायक की कार से शराब मिलना विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि विधायक संजय तिवारी को मुन्‍ना तिवारी के नाम से भी जाना जाता है और वह काफी दबंग माने जाते हैं।

विधायक की कार से शराब की बोतलें मिलने के बाद हर तरफ कांग्रेस की आलोचना होने लगी है। ऐसे में विधायक संजय तिवारी ने कहा कि उनकी कार गरीबों में राशन बांटने के लिए निकली थी। जगदीशपुर में गरीबों को राशन बांटना। कार सिमरी कैसे चली गई, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। राशन बांटने के लिए निकले कार्यकर्ताओं से बात करने पता चलेगा, आखिर हुआ क्या है।

कार पर लगा था विधानसभा पास

खास बात यह है कि जिस गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं उस पर विधानसभा का पास भी लगा हुआ है। पुलिस ने विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR 44 L 00 40) को जांच के दौरान पकड़ा तो इस बात का खुलासा हुआ। यह पूरा मामला बक्सर के सिमरी जिले का है। पुलिस ने जब बक्सर विधायक की गाड़ी की जांच की तो उसमें शराब की 5 बोतलें मिलीं। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी में बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। जबकि पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को कोरोना वायरस त्रासदी के दौरान राहत सामग्री बांटने के नाम पर घुमाया जा रहा था।

इस मामले में चार लोगों को शराब की पांच बोतलों के साथ गिरफ्तार करने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई के जुट गई है। चारों की पहचान चुरामनपुर निवासी चालक सुशील कुमार प्रसाद, बड़कागांव मानसिंह पट्टी निवासी अनिल मिश्रा तथा दलसागर निवासी विक्की तिवारी और नितेश तिवारी के रूप में की गई। जबकि विक्की पहले भी शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

Web Title: liquor bottles recovered from buxar bihar congress mla sanjay tiwari car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे