उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश

By भाषा | Updated: August 9, 2021 14:37 IST2021-08-09T14:37:15+5:302021-08-09T14:37:15+5:30

Light to moderate rain in the last 24 hours in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश

लखनऊ, नौ अगस्त उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुयी तथा / गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम विभाग ने सोमवार को यहां बताया कि लहरपुर (सीतापुर) में 15 सेंटीमीटर, कुंडा (प्रतापगढ़) में 13 सेमी, बरेली करछना (प्रयागराज) में नौ सेमी, टांडा (अंबेडकर नगर) और बबेरू (बांदा) में आठ सेमी, देवबंद (सहारनपुर) चुर्क (सोनभद्र), पट्टी (प्रतापगढ़) तथा गाजीपुर में छह-छह सेमी और रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में पांच सेमी बारिश हुई।

विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान लखीमपुर खीरी में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अनुमान हैं कि 10 अगस्त को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light to moderate rain in the last 24 hours in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे