पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

By भाषा | Updated: August 22, 2021 14:55 IST2021-08-22T14:55:00+5:302021-08-22T14:55:00+5:30

Light to moderate rain at most places over East Rajasthan | पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान भीलवाडा, कोटा, नागौर और अलवर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश अलवर के गोविन्दगढ में 118 मिलीमीटर दर्ज की गई।उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दोरान कोटा हवाई अड्डे पर 10 सेंटीमीटर, नागौर के मेडता सिटी में 10 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम में नौ सेंटीमीटर, कोटा के लाडपुरा में आठ सेंटीमीटर, झालावाड के खानपुर में, धौलपुर तहसील, सीकर, कोटा के रामगंजमंडी में, बूंदी, चूरू के सुजानगढ में, बाडमेर के गडरा रोड में पांच-पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 40.4 डिग्री, बाडमेर में 39.8 डिग्री, बीकानेर में 37.7 डिग्री, ऐरनपुरा रोड (पाली) में 36.4 डिग्री और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। वहीं राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सबसे कम 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने रविवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और चूरू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light to moderate rain at most places over East Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kota