ऊंचाई से लिफ्ट ऑपरेटर गिरा, उसकी मौत

By भाषा | Updated: November 27, 2021 23:11 IST2021-11-27T23:11:27+5:302021-11-27T23:11:27+5:30

Lift operator fell from a height, his death | ऊंचाई से लिफ्ट ऑपरेटर गिरा, उसकी मौत

ऊंचाई से लिफ्ट ऑपरेटर गिरा, उसकी मौत

नोएडा (उप्र), 27 नवंबर नोएडा में सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित निर्माणाधीन सोसाइटी में लिफ्ट ऑपरेटर ऊंचाई से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सुमित कुमार(28) सेक्टर 94 स्थित निर्माणाधीन सुपरनोवा सोसायटी में लिफ्ट ऑपरेटर के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह लिफ्ट की साफ्ट के पास खड़ा होकर कुछ काम कर रहा था। उसी समय वह लिफ्ट की साफ्ट में गिर गया।

कुमार ने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lift operator fell from a height, his death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे