लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने सेना के भर्ती निदेशालय के महानिदेशक का पद संभाला

By भाषा | Updated: December 18, 2020 18:17 IST2020-12-18T18:17:11+5:302020-12-18T18:17:11+5:30

Lieutenant General Nair takes over as Director General of the Recruitment Directorate of the Army | लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने सेना के भर्ती निदेशालय के महानिदेशक का पद संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने सेना के भर्ती निदेशालय के महानिदेशक का पद संभाला

मुंबई, 18 दिसंबर लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप सी नायर ने शुक्रवार को भारतीय सेना के भर्ती विभाग के महानिदेशक का पद संभाला।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सेना में अधिकारियों और जवानों की भर्ती का दायित्व भर्ती निदेशालय पर है।

लेफ्टिनेंट जनरल नायर, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्हें सिख रेजिमेंट में 1985 में कमीशन मिला था और उन्होंने सैनिक स्कूल सतारा, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज, कालेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से पढ़ाई की है।

लगभग 35 साल के अपने करियर में लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने सियाचिन ग्लेशियर में बटालियन की कमान संभाली है और पूर्वोत्तर में सेवाएं दी हैं।

सैनिक स्कूल सतारा के एक अधिकारी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल नायर, 60 साल पुराने स्कूल के उन 10 छात्रों में से एक हैं जो लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक तक पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lieutenant General Nair takes over as Director General of the Recruitment Directorate of the Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे