LIC Agent: कोरोना संकट के इस दौर में कई लोगों के रोजगार पर भी गहर असर पड़ा है। ऐसे में कमाई के अन्य स्रोत पर भी लोग खोज रहे हैं। इसी में से एक LIC भी है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ कमाई का अच्छा विकल्प है।
इस काम की सबसे अच्छी बात ये है कि किसी खास समय या फिक्स्ड टाइमिंग की जरूरत नहीं है। आज के टेक्नोलॉजी के दौर में कहीं जाने की भी ज्यादा जरूरत नहीं है और घर बैठ क्लाइंट से संपर्क कर अपना काम कर सकते हैं।
LIC के साथ जिस कमाई की हम बात कर रहे हैं वो एजेंट बनकर कंपनी की बीमा बेचने के काम से जुड़ा है। एलआईसी ने शैक्षणिक योग्यता भी इसके लिए 12वीं से घटाकर 10वीं कर दी है। ऐसे में अगर आप 10वीं पास है तो भी LIC के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं। इस काम में आप पार्ट टाईम या फुल टाइम का ऑप्शन भी खुद चुन सकते हैं।
LIC Agent process: LIC एजेंट कैसे बनें, क्या है इसका तरीका
LIC एजेंट बनने के लिए आपका कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही आपकी उम्र भी 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। अगर आप एजेंट बनना चाहते हैं तो अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करें। यहां आपको विकास अधिकारी से मिलना होगा।
इसे पूरा करने के बाद भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट को भी पास करना आपके लिए जरूरी होता है। इसके बाद ही आपको इंश्योरेंस एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आईडी कार्ड जारी किया जाता है।
LIC: इन डॉक्यूमेंट्स की भी है जरूरत
आपको 6 पासपोर्ट साइज फोटो सहित 10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी LIC के पास जमा करना होगी। साथ ही एड्रेस प्रूफ देना होगा। इसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की कॉपी दी जा सकती है।
ध्यान रखें एक एलआईसी एजेंट के लिए व्यव्हार कुशल होना और ग्राहकों को सही जानकारी देना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसी से आपकी पहचान बनती है और आप तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। कभी भी ग्राहक को गलत या भ्रामक जानकारी नहीं दे, इससे बाद में आपकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगते हैं।
हमेश अपनी कंपनी के नए उत्पाद की जानकारी से अपडेट रहे और आपमें अलग-अलग लोगों आकर्षक तरीके से बात करने की क्षमता होनी चाहिए। आपकी भाषा और बात कर दूसरों को प्रभावित करने का तरीका ही आपको इस क्षेत्र में आगे ले जाता है।