बरेली (उप्र) 25 दिसंबर जिले की बहगुल नदी के खादर में गन्ने के खेत से एक तेंदुए का शव बरामद किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बरेली के जिला वन अधिकारी :डीएफओः भारत लाल ने बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी के गाँव लखनपुर के समीप छादा गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक तेंदुए का शव देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विभाग को दी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।
उन्होंने बताया कि तेंदुआ करीब एक साल की आयु का था।
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुयी।
डीएफओ भारत लाल ने बताया प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि किसी वाहन से टकराने के चलते तेंदुए के सिर में चोट लगी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।