दुधवा नेशनल पार्क में मिला तेंदुए का शव

By भाषा | Published: October 10, 2021 01:10 PM2021-10-10T13:10:24+5:302021-10-10T13:10:24+5:30

Leopard's body found in Dudhwa National Park | दुधवा नेशनल पार्क में मिला तेंदुए का शव

दुधवा नेशनल पार्क में मिला तेंदुए का शव

बरेली (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर दुधवा नेशनल पार्क के अंतर्गत कतर्नियाघाट घाट वन रेंज इलाके में एक तेंदुए का शव मिला है।

नेशनल पार्क के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि दुधवा नेशनल पार्क के कतर्नियाघाट रेंज इलाके के गिरिजापुरी बैराज में शनिवार को एक तेंदुए का शव पाया गया।

बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान (आईवीआरआई) में हुए तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम से पता चला है कि तेंदुआ की मौत गले और रीढ़ की हड्डी में चोट से हुई है।

आईवीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डाक्टर ए. एम. पावड़े ने बताया कि तेंदुए की साँस की नली में गंभीर घाव से बड़ी मात्रा में खून बह जाने और रीढ़ की हड्डी टूटने से तंत्रिका तंत्र में गड़बड़ी से उसकी मौत हुयी है।

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि तेंदुए की किसी बड़े बाघ या बड़े तेंदुए से लड़ाई हुई है, उसी दौरान तेंदुए को गंभीर चोट लगी है और उसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard's body found in Dudhwa National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे