महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तेंदुए ने महिला को मार डाला

By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:12 IST2020-12-03T21:12:18+5:302020-12-03T21:12:18+5:30

Leopard killed woman in Chandrapur district of Maharashtra | महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तेंदुए ने महिला को मार डाला

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तेंदुए ने महिला को मार डाला

चंद्रपुर, तीन दिसंबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की ब्रह्मपुरी तहसील के जंगल में बृहस्पतिवार को तेंदुए ने कथित हमला कर महिला को मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि जिले के डोरली गांव की रहने वाली महिला ताराबाई खरकाटे (60) कूड़ा फेंकने गयी थी, इसी बीच झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने महिला पर कथित रूप से हमला कर उसे मार डाला ।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर वन अधिकारी एवं पुलिसकर्मी ब्रह्मपुरी वन क्षेत्र में मौके पर पहुंचे ।

उन्होंने बताया कि महिला के शव को एक देहात अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ।

क्षेत्रीय वन अधिकारी पूनम ब्राह्मणे ने बताया कि मरने वाली महिला के परिजनों को राहत के तौर पर 20 हजार रुपये की राशि दी गयी है। उन्होंने बताया कि औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बाकी राशि उपलब्ध करायी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard killed woman in Chandrapur district of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे