Lemon Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद नींबू पर चढ़ी मंहगाई की मार, कई जगहों पर 300 रुपए पार, आम आदमी की पहुंच से हुआ दूर

By आजाद खान | Published: April 8, 2022 11:28 AM2022-04-08T11:28:13+5:302022-04-08T18:38:11+5:30

Lemon Price Hike: जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और भी बढ़ौतरी हो सकती है।

lemon prices in india increases due to inflation petrol diesel prices 300 rs per kg lemon selling new delhi ghazipur mandi nagpur news | Lemon Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद नींबू पर चढ़ी मंहगाई की मार, कई जगहों पर 300 रुपए पार, आम आदमी की पहुंच से हुआ दूर

Lemon Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद नींबू पर चढ़ी मंहगाई की मार, कई जगहों पर 300 रुपए पार, आम आदमी की पहुंच से हुआ दूर

Highlights पूरे देश में नींबू की कीमतों में भारी उछाल आया है। जहां कुछ दिन पहले 10 रुपए में चार नींबू मिलते थे, अद एक मिल रहे है।नींबू की बढ़ती कीमतों के पीछे कई कारण है।

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से नींबू की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। बाजार में पहले जहां 10 रूपए का चार नींबू मिलती थी, अब वहीं नींबू 10 रूपए की एक मिल रही है। खबरों के अनुसार, नींबू की कीमते कुछ जगहों पर 350 रुपए प्रति किलो तक भी पार कर चुका है। जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में इसके दामों में कोई कमी नहीं होगी और हो सकता है कि इसके दाम और बढ़े भी। इस दौरान देश के अलग-अलग कोनों से नींबू की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान परेशान है। नागपुर से लेकर दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी तक हर जगह नींबू की कीमते बढ़ी हैं। इसकी बढ़ती कीमतों को लेकर जानकार कई कारण बता रहे हैं। 

 

नागपुर में नींबू के दामों में अचानक बढ़ोतरी हुई। नींबू खरीदने आई एक महिला ने बताया, "मेरा रेस्टोरेंट है और वहां पर बिना नींबू के काम होता ही नहीं है। नींबू अभी इतना महंगा है कि इसे खरीदना अभी सोना खरीदने के बराबर है।" दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में नींबू के दाम बढ़े हुए हैं। एक व्यापारी ने बताया, "नींबू की कीमतें बहुत बढ़ गए हैं। पीछे से नींबू महंगे आ रहे हैं। इस वक़्त नींबू 180 रुपए किलो बिक रहा है। कीमतें ज़्यादा होने से लोग नींबू कम खरीद रहे हैं।"

हरियाणा के भिवानी में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीज़ल एवं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने हांसी गेट पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने आरोप लगाया, “ भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से जनता को लूटने में लगी हुई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आए दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं। कुमार ने सरकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमत को वापस लेने की अपील की।

 

Web Title: lemon prices in india increases due to inflation petrol diesel prices 300 rs per kg lemon selling new delhi ghazipur mandi nagpur news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे