समर्थन मूल्य की गारंटी देने का कानून बने : बेनीवाल

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:03 IST2021-11-19T21:03:37+5:302021-11-19T21:03:37+5:30

Legislation should be made to guarantee support price: Beniwal | समर्थन मूल्य की गारंटी देने का कानून बने : बेनीवाल

समर्थन मूल्य की गारंटी देने का कानून बने : बेनीवाल

बीकानेर (राजस्थान), 19 नवंबर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को किसानों की जीत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाला कानून बनाना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून बिना अपने सहयोगियों से चर्चा किए किसानों पर लाद दिए। इस जिद्दी सरकार को किसानों पर थोपे गए कानून को वापिस लेना पड़ा। इसलिए आज का दिन ऐतिहासिक है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किसानों की जीत है।

बेनीवाल ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी का भी कानून बनना चाहिए। एमएसपी में वर्तमान में जो भाव मिल रहे है, वह बहुत कम है।

बेनीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है इसके लिए आरएलपी तीसरे मोर्चे के रुप में तैयार है। बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राजस्थान में सभी दौ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Legislation should be made to guarantee support price: Beniwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे