गाजियाबाद में घर में लगे LED टीवी में विस्फोट, 16 साल के लड़के की मौत, दीवार का एक हिस्सा भी गिरा

By विनीत कुमार | Updated: October 5, 2022 07:33 IST2022-10-05T07:23:38+5:302022-10-05T07:33:06+5:30

यूपी के गाजियाबाद में एक घर में एलईडी टीवी में विस्फोट से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि अभी वह मामले की जांच कर रही है। इस घटना में तीन और लोग घायल भी हो गए।

LED TV Explodes at Ghaziabad, UP home, teen dead and massive hole in wall | गाजियाबाद में घर में लगे LED टीवी में विस्फोट, 16 साल के लड़के की मौत, दीवार का एक हिस्सा भी गिरा

घर में लगे LED टीवी में जोरदार विस्फोट से 16 साल के लड़के की मौत (फोटो- ट्विटर)

Highlightsगाजियाबाद में घर में एलईडी टीवी में हुए धमाके के बाद 16 साल के किशोर की मौत।विस्फोट इतना जोरदार था कि कंक्रीट की स्लैब और दीवार का एक हिस्सा ढह गया।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर में एलईडी टीवी में हुए धमाके के बाद 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई। साथ ही किशोर की मां, भाभी और एक दोस्त इस हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि कंक्रीट की स्लैब और दीवार का एक हिस्सा ढह गया जिससे पड़ोसियों में दहशत फैल गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले 16 साल के ओमेंद्र को चेहरे, छाती और गर्दन पर छोटे-छोटे टुकड़े लगने से गंभीर चोटें आईं। मृतक की पड़ोसी विनीता ने कहा कि उसने बहुत जोर का धमाका सुना। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि एक सिलेंडर फट गया है। हम सब बाहर भागे। हमने देखा कि हमारे पड़ोसी के घर से धुआं निकल रहा है।'

सामने आई जानकारी के अनुसार एलईडी टीवी में विस्फोट के समय ओमेंद्र, उसकी मां, भाभी और उसका दोस्त करण कमरे में ही थे। गंभीर हालत में ओमेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। वहीं उसकी मौत हो गई। उसकी मां और करण का इलाज किया जा रहा है।

मरने वाली किशोर के परिवार की सदस्य मोनिका ने कहा कि विस्फोट के समय वह दूसरे कमरे में थी। उसने बताया, 'विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरा घर हिल गया और दीवार के कुछ हिस्से गिर गए।'

पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं। गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा, 'चार लोग- दो महिलाएं और दो लड़के- इस घटना में घायल हो गए। दुर्भाग्य से लड़कों में से एक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दीवार पर लगे एलईडी टीवी में विस्फोट हो गया था।'

Web Title: LED TV Explodes at Ghaziabad, UP home, teen dead and massive hole in wall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे