29 फरवरी के इतिहास में दर्ज हैं देश-दुनिया की ये बड़ी घटनाएं, पाकिस्तान में हुई थी 44 की मौत; इस्लामाबाद में पंजाब के गवर्नर पर चली थीं 28 गोलियां

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 29, 2020 01:20 PM2020-02-29T13:20:21+5:302020-02-29T13:20:21+5:30

29 फरवरी का खगोलीय इतिहास दिलचस्प है, लेकिन इस दिन जन्म लेने वालों को हर साल जन्मदिन न मना पाने का मलाल सालता रहता है। उनकी उम्र तो हर साल बढ़ती जाती है, लेकिन जन्मदिन तो वह हर चार साल में एक ही बार मना पाते हें।

Leap Year Day 2020: These major events of the country and the world are recorded in the history of February 29, the death of 44 in Pakistan | 29 फरवरी के इतिहास में दर्ज हैं देश-दुनिया की ये बड़ी घटनाएं, पाकिस्तान में हुई थी 44 की मौत; इस्लामाबाद में पंजाब के गवर्नर पर चली थीं 28 गोलियां

29 फरवरी के इतिहास में दर्ज हैं देश-दुनिया की ये बड़ी घटनाएं, पाकिस्तान में हुई थी 44 की मौत; इस्लामाबाद में पंजाब के गवर्नर पर चली थीं 28 गोलियां

देश दुनिया के इतिहास में 29 फरवरी की तारीख पर दर्ज कुछ घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1504 : पश्चिम की अपनी चौथी यात्रा के दौरान क्रिस्टोफर कोलंबस जमैका में फंस गए। वहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को चंद्र ग्रहण से डराकर अपने दल के लिए भोजन की व्यवस्था की।

1796 : अमेरिका के राष्ट्रपति ने जे की संधि के कार्यान्वयन की घोषणा की, जिससे ब्रिटेन के साथ उनके कुछ पुराने विवादों का अंत हुआ।

1856 : रूस और तुर्की के बीच युद्धविराम।

1896 : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई का जन्मदिन।

1904 : भरतनाट्यम की मशहूर नृत्यांगना रूक्मणी देवी अरूंडेल का जन्मदिन।

1940 : हैती मैक्डेनियल ने फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का अकेडमी पुरस्कार जीता। वह यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अफ्रीकी अमेरिकी बनीं।

1952 : पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करने संबंधी निर्देश पहली बार टाइम्स स्क्वेयर के 44वीं स्ट्रीट और ब्रॉडवे में लगाए गए।

2000 : भारत सरकार ने सेना व्यय में 28.2 प्रतिशत बढ़ोतरी, अधिक आयवर्ग के लोगों पर आयकर में वृद्धि और स्थायी सरकारी नौकरियों में कटौती का ऐलान किया।

2004 : अकेडमी अवार्ड्स में फिल्म ‘द लार्ड आफ द रिंग : द रिटर्न ऑफ द किंग’ ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 11 अवार्ड जीते।

2008 : विदेशी मीडिया में प्रिंस हैरी की अफगानिस्तान में तैनाती की खबर लीक होने के बाद ब्रिटिश सेना ने उन्हें तत्काल वहां से वापस बुलाने का फैसला किया।

2008 : पाकिस्तान में आत्मघाती बम हमलावर ने पेशावर में कम से कम 44 लोगों की हत्या कर दी और 90 से अधिक घायल।

2012 : ब्रिटेन ने सीरिया में अपने राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए उन्हें वापस बुला लिया।

2016 : पाकिस्तान में मुमताज कादरी को रावलपिंडी के अडियाला जेल में फांसी दे दी गई। कादरी ने पंजाब के उदारवादी गवर्नर सलमान तासीर को 2011 में इस्लामाबाद के एक बाजार में 28 गोलियां दागकर मार डाला था।

Web Title: Leap Year Day 2020: These major events of the country and the world are recorded in the history of February 29, the death of 44 in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे