लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है : मुख्यमंत्री के फटे जींस पर ईरानी की प्रतिक्रिया

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:34 IST2021-03-25T22:34:39+5:302021-03-25T22:34:39+5:30

Leaders have nothing to do with how people dress: Irani's response to Chief Minister's ripped jeans | लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है : मुख्यमंत्री के फटे जींस पर ईरानी की प्रतिक्रिया

लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है : मुख्यमंत्री के फटे जींस पर ईरानी की प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली, 25 मार्च लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि उनका काम नीति निर्धारण करना और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। यह बात केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कही। वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘‘फटी जींस’’ टिप्प्पणी को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।

रावत उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गए जब उन्होंने कहा कि मूल्यों में आई गिरावट युवाओं के अजीबोगरीब फैशन से झलकता है और वे घुटने पर फटी जींस पहनकर अपने को खास समझने लगते हैं।

ईरानी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के सातवें संस्करण में कहा कि कुछ चीजें पवित्र हैं और उनमें से एक है महिलाओं का अपनी जिंदगी जीने के तरीके को चुनना और जिस तरीके से वे उपयुक्त समझें, समाज से जुड़ने का।

ईरानी ने कहा, ‘‘नेताओं का इस बात से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए कि लोग किस तरह से कपड़े पहनते हैं, क्या खाते हैं, वे क्या करते हैं क्योंकि हमारा काम नीति बनाना है और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। कई नेताओं ने गलत बयानी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leaders have nothing to do with how people dress: Irani's response to Chief Minister's ripped jeans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे