Bihar: गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धराशायी होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2024 17:29 IST2024-08-17T17:27:52+5:302024-08-17T17:29:38+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार के राज में लगातार छोटे पुल और बड़े पुल टूट रहे हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leader of Opposition Tejashwi Yadav took a dig at Nitish Kumar over the collapse of the under-construction bridge on the Ganga River | Bihar: गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धराशायी होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

Bihar: गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धराशायी होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

Highlightsभागलपुर में सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिराइसको लेकर तेजस्वी यादव ने शनिवार को नीतीश सरकार को आड़े हाथों लियाकहा- नीतीश राज में लगातार छोटे पुल और बड़े पुल टूट रहे हैं

पटना: बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन फोरलेन पुल का पाया संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर के धाराशायी होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिस समय पुल गिरा था, उस समय मैं मंत्री था। उस वक्त जांच के लिए कमिटी बनी थी और टेक्नीशियन की टीम जांच कर आई थी। मुझे आजतक नहीं पता कि उसकी रिपोर्ट आई है या नहीं? लेकिन मैं जहां तक समझता हूं, अभी जो मंत्री बने हैं, एक बार भी उन्होंने इस मामले में कोई समीक्षा बैठक भी की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब पहली बार पुल टूटा था, तब तय हुआ था कि पुल को तोड़कर फिर से बनाया जाए। जब हमारी सरकार थी तब पुल टूटने के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होनी थी। लेकिन अब स्थिति है कि नीतीश कुमार के राज में लगातार छोटे पुल और बड़े पुल टूट रहे हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण है। अब किसी को भरोसा नहीं है कि पुल बनेगा या नहीं? उन्होंने कहा कि पुल-पुलिया हो या फिर मेगा पुल हो, नीतीश कुमार के राज में सब गिर रहा है। उन्होंने मांग की और कहा कि इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे जो भी दोषी हो। 

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर किए गए हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए, उनके बारे में क्या कहना है, हमारे गार्जियन हैं, हमारे अभिभावक हैं। अगर हमारे और हमारे परिवार को गाली देने से उनको खुशी होती है तो यह खुशी आप लोग क्यों छीन रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह परंपरा नहीं है। चाहे 15 अगस्त हो या फिर 26 जनवरी...प्रधानमंत्री हों या फिर राष्ट्रपति....मुख्यमंत्री हो या फिर कोई और दिन... किसी पर व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं किया जाता है। 

इस बीच, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि शनिवार को जो हिस्सा गिरा है, वह पुल के पहले से क्षतिग्रस्त हुए भाग का ही हिस्सा है। इसे हटाया जा रहा था, इसी दौरान गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं तेज बहाव होने के कारण आज क्षतिग्रस्त होकर गिरा है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने इसे पुल के हिस्से के फिर से गिरने से इनकार किया है। साथ ही कहा कि पुल की पिछली दुर्घटना के पश्चात इस पुल पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जा रहा है।

Web Title: Leader of Opposition Tejashwi Yadav took a dig at Nitish Kumar over the collapse of the under-construction bridge on the Ganga River

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे