नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने युवाओं के टीकाकरण पर मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा का स्वागत किया
By भाषा | Updated: April 25, 2021 21:37 IST2021-04-25T21:37:21+5:302021-04-25T21:37:21+5:30

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने युवाओं के टीकाकरण पर मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा का स्वागत किया
जयपुर, 25 अप्रैल राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने युवाओं का टीकाकरण सरकारी खर्च पर करवाने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
गहलोत ने रविवार को घोषणा की कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण राज्य सरकार अपने खर्च पर करवाएगी एवं वह इस पर लगभग 3000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य सरकार ने एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए दवा कंपनियों को आर्डर देना शुरू कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताया। उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘ राजस्थान सरकार ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को नि:शुल्क टीका लगवाने का फैसला किया है जिसका मैं स्वागत करता हूँ। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं एवं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द राज्य में टीकाकरण शुरू हो।’’
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘कोरोना वायरस के इस विकट समय में भले ही केंद्र सरकार सबके लिए मुफ़्त टीके के अपने वादे से मुकर गई हो लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनभावना के अनुरूप 18-45 वर्ष के युवाओं के लिए निशुल्क टीकाकरण का एतिहासिक निर्णय किया है।’’
डोटासरा ने भी इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया है। राज्य में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 3 करोड़ 75 लाख व्यक्ति हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।