पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग को लेकर वकील हड़ताल पर रहे

By भाषा | Updated: November 11, 2021 13:29 IST2021-11-11T13:29:29+5:302021-11-11T13:29:29+5:30

Lawyers on strike demanding establishment of High Court bench in western Uttar Pradesh | पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग को लेकर वकील हड़ताल पर रहे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग को लेकर वकील हड़ताल पर रहे

नोएडा (उप्र), 11 नवंबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित किये जाने की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बृहस्पतिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के 26 जिलों सहित जनपद गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियों ने एक बैठक के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज भाटी की अगुवाई में आज पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मनोज भाटी ने कहा कि पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग की जा रही है। आम लोगों व अधिवक्ताओं की इस मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार अधिवक्ता हड़ताल कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers on strike demanding establishment of High Court bench in western Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे