लाइव न्यूज़ :

लावेपोरा मुठभेड़ फिर चर्चा में, मरने वाले तीनों आतंकी थे, विजय कुमार बोले-10 दिनों में परिजनों को देंगे ठोस सबूत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 18, 2021 20:16 IST

आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने कहा कि लावेपोरा मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक आतंकी ही थे। पुलिस जल्द ही तीनों युवकों के आतंकी गुटों के साथ संबंधों के ठोस सबूत उनके माता-पिता को सौंपेंगी, जो बार-बार उनके बच्चों को बेगुनाह और सुरक्षाबलों को कसूरवार ठहरा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे तीनों आतंकियों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने की बात है, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऐसा किया जाना संभव नहीं है। परिजनों को शव सौंपे जाते हैं तो उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों के जुटने की अशंका है। मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक काफी देर से आतंकियों की मदद कर रहे थे।

जम्मूः श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में थोड़े दिन पहले हुई मुठभेड़ का मामला फिर चर्चा में आ गया है क्योंकि इसमें मारे जाने वाले तीनों युवकों को पहले ओवर ग्राउंड वर्कर बताने वाली पुलिस ने अब उन्हें आतंकी बता दिया है।

आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने कहा कि लावेपोरा मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक आतंकी ही थे। पुलिस जल्द ही तीनों युवकों के आतंकी गुटों के साथ संबंधों के ठोस सबूत उनके माता-पिता को सौंपेंगी, जो बार-बार उनके बच्चों को बेगुनाह और सुरक्षाबलों को कसूरवार ठहरा रहे हैं।

जहां तक तीनों आतंकियों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने की बात है, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऐसा किया जाना संभव नहीं है। क्योंकि अगर परिजनों को शव सौंपे जाते हैं तो उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों के जुटने की अशंका है। यह कोविड प्रोटोकाल के खिलाफ होगा।

पुलिस आइजीपी ने कहा कि हम और तकनीकी सबूत जुटा रहे हैं। सभी साक्ष्य मिलने के बाद हम सबसे पहले उनके माता-पिता को दिखाएंगे ताकि उन्हें यह पता चले कि हम जो कह रहे हैं वह सही है। मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक काफी देर से आतंकियों की मदद कर रहे थे।

वहीं इस दौरान जब पत्रकारों ने आइजीपी से कहा कि मारे गए तीनों युवकों में से एक के पिता ने अपने बेटे के शव की मांग की है, तो इस पर आइजीपी ने कहा कि अगर हम शव सौंपते हैं, तो क्षेत्र के सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा होंगे। यह कोविड-19 प्रोटोकाल के खिलाफ होगा। हम दूसरों का जीवन खतरे में नहीं डाल सकते। मारे गए आतंकियों के शव परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही दफनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी इन युवाओं को ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे।

उन्होंने गत रविवार को अनंतनाग में पकड़े गए एक युवक का हवाला देते हुए कहा कि उसके पास से एक पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुआ है। उसे आतंकवादियों ने किसी को मारने का काम सौंपा था। उन्होंने बताया कि हम इस पर काम कर रहे हैं। आतंकियों के लिए नेटवर्क की तरह काम कर रहे इन ओवरग्राउंड वर्करों पर भी शिकंजा कसा गया है।

इसी बीच आइजीपी ने गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों के बारे में कहा कि आतंकवादी समारोह को बाधित करने की कोशिश करेंगे, लेकिन पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया जाए। श्रीनगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान आइजीपी विजय कुमार जैसे ही पत्रकारों के समक्ष पहुंचे, लावेपोरा मुठभेड़ को लेकर पत्रकारों ने उनसे कई प्रश्न पूछना शुरू कर दिए थे।

पत्रकारों ने आइजीपी को बताया कि परिजन अभी भी यह बात मानने को तैयार नहीं है कि उनके बच्चे आतंकी थे। यही नहीं उन्होंने आज इस संबंध में घाटी के लोगों को काली पट्टियां पहकर अपना विरोध जाहिर करने का आग्रह भी किया था। इस पर आइजीपी ने बताया कि उन्होंने मुठभेड़ से संबंधित 60 प्रतिशत सबूत जुटा लिए हैं। अभी तक की जांच में यह साबित हो चुका है कि तीनों ही युवक आतंकियों के संपर्क में थे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरगृह मंत्रालयपाकिस्तानआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं औकिब नबी डार ? जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

भारत अधिक खबरें

भारतParliament winter session: शीतकालीन सत्र समाप्त?, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सभी विपक्षी दलों से मिले पीएम मोदी, चाय के साथ चर्चा

भारतअजित पवार के साथ नहीं करेंगे गठजोड़, सचिन अहीर ने कहा-हम गठबंधन तोड़ देंगे

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारतBihar: घने कोहरे और शीतलहर का असर, बिहार में स्कूलों का समय बदला; जानें नई टाइमिंग