कानून मंत्री लखीमपुर में भाजपा कार्यकर्ता के घर शोक प्रकट करने गये

By भाषा | Published: October 13, 2021 02:35 PM2021-10-13T14:35:08+5:302021-10-13T14:35:08+5:30

Law Minister went to the house of BJP worker in Lakhimpur to mourn | कानून मंत्री लखीमपुर में भाजपा कार्यकर्ता के घर शोक प्रकट करने गये

कानून मंत्री लखीमपुर में भाजपा कार्यकर्ता के घर शोक प्रकट करने गये

लखीमपुर खीरी, 13 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को यहां लखीमपुर पहुंचे और तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता और एक चालक के परिवारों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उप्र के मंत्री बिना किसी आधिकारिक प्रोटोकॉल के जिले में पहुंचे और शहर के शिवपुरी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और फरधन (खीरी) इलाके के परसेहरा खुर्द गांव में चालक हरिओम मिश्रा के परिवार से मिलने गए।

तीन अक्टूबर को तिकोनिया हिंसा में मारे गए लोगों में शुभम मिश्रा, श्याम सुंदर और हरिओम भी शामिल थे। इसके अलावा मृतकों में चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार समेत कुल आठ लोग शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि मंत्री भाजपा के अन्य कार्यकर्ता श्याम सुंदर के घर नही गये ।

जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा और अनुराग मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law Minister went to the house of BJP worker in Lakhimpur to mourn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे