ऑक्सीजन और प्लाजमा मुहैया कराने के लिए वेबसाइट लांच की : नोएडा पुलिस

By भाषा | Updated: May 17, 2021 23:07 IST2021-05-17T23:07:01+5:302021-05-17T23:07:01+5:30

Launched website to provide oxygen and plasma: Noida Police | ऑक्सीजन और प्लाजमा मुहैया कराने के लिए वेबसाइट लांच की : नोएडा पुलिस

ऑक्सीजन और प्लाजमा मुहैया कराने के लिए वेबसाइट लांच की : नोएडा पुलिस

नोएडा,17 मई । गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर मरीजों को ऑक्सीजन और प्लाजमा सहित अन्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है।

अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) पुष्पांजलि ने बताया कि 17 मई को ‘स्वास्थसेवा डॉट कॉम’ नाम से यह बेबसाइट लांच की गई है।

उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट गौतमबुद्ध नगर पुलिस,सीईई यंग इंडियन, काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन तथा ओम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन, ऑक्सीजन, प्लाजमा, चिकित्सा परामर्श और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि लोग प्लाजमा के लिए 885106643 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जबकि 9871696997 नंबर वे पर वे लोग संपर्क कर सकते हैं जो प्लाजमा दान करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि लोग ऑक्सीजन या भोजन के लिए फोन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Launched website to provide oxygen and plasma: Noida Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे