चिंतामणि चौक पर किसानों पर लाठीचार्ज

By भाषा | Published: January 26, 2021 01:56 PM2021-01-26T13:56:47+5:302021-01-26T13:56:47+5:30

Lathi charge on farmers at Chintamani Chowk | चिंतामणि चौक पर किसानों पर लाठीचार्ज

चिंतामणि चौक पर किसानों पर लाठीचार्ज

नयी दिल्ली, 26 जनवरी दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के चिंतामणि चौक पर किसानों पर लाठी चार्ज किया, क्योंकि परेड में हिस्सा ले रहे कुछ ट्रैक्टरों ने नियत रास्ते से हटकर दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया।

ट्रैक्टर परेड को अप्सरा बॉर्डर की ओर जाना था लेकिन कुछ ट्रैक्टरों ने चिंतामणि चौक पर पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस को किसानों को पीछे धकेलने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस अव्यवस्था में कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए।

पुलिस किसानों को तितर बितर करने में कामयाब रही।

किसानों के एक समूह ने पहले से तय मार्ग को नहीं माना और मध्य दिल्ली के आईटीओ पहुंच गए। पुलिस ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास बैरिकेड लगाए, आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया ताकि किसानों को तिलक ब्रिज की तरफ तक बढ़ने से रोका जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lathi charge on farmers at Chintamani Chowk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे