पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें, NRC मामले पर गृहमंत्री राजनाथ ने रखा सरकार का पक्ष, नीरव के लिए उठाए गए ये कदम

By रामदीप मिश्रा | Published: August 3, 2018 05:58 PM2018-08-03T17:58:11+5:302018-08-03T18:01:04+5:30

lokmatnews.in आपको दिनभर की पांच बड़ी खबरों को एक साथ उपलब्ध करा रहा, जिसे आप सरसरी निगाह के साथ साथ वितृत भी पढ़ सकते हैं।

latest breaking news headlines today taaza khabrein news wrap up trending story 03 august 2018 | पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें, NRC मामले पर गृहमंत्री राजनाथ ने रखा सरकार का पक्ष, नीरव के लिए उठाए गए ये कदम

पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें, NRC मामले पर गृहमंत्री राजनाथ ने रखा सरकार का पक्ष, नीरव के लिए उठाए गए ये कदम

नई दिल्ली, 03 अगस्तः नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) को लेकर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में अपना पक्ष रखा और विदेश मामलों के राज्यमंत्री वीके सिंह ने सदन को पीएनबी धोखाधड़ी मामले में हो रही कार्रवाई के बारे में बताया। इधर, जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। बता दें, lokmatnews.in आपको दिनभर की पांच बड़ी खबरों को एक साथ उपलब्ध करा रहा, जिसे आप सरसरी निगाह के साथ साथ वितृत भी पढ़ सकते हैं...

संसद मॉनसून सत्र: 'भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को मोदी सरकार ने लिखी है चिट्ठी'

संसद को दोनों सदनों में मॉनसून सत्र चल रहा है। सत्र के 12वें दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में असमनागरिकता विवाद पर सरकार का पक्ष रख रहे हैं। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप  (NRC) पर बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा है कि एनआरसी में भेदभाव का आरोप लगाना उचित नहीं है। गौरतलब है कि पिछले चार दिन से विपक्ष इस मुद्दे को लेकर दोनों ही सदनों में खूब हंगामा कर रहा है। चार दिनों से लगातार सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। और पढ़ें...

जम्मू-कश्मीर: एक दिन में आतंकियों ने दो बैंकों को बनाया निशाना, लूट के साथ गॉर्ड की बंदूक लेकर हुए फरार


जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक ही दिन में दो बैंकों को अपना निशाना बनाया है। पहले तो उन्होंने शोपियां जिले के जेके बैंक शाखा नकद लूट शाखा में नियुक्त सुरक्षा गार्ड से उसकी राईफल लेकर फरार हो गए। वहीं दूसरी और इसके साथ अनंतनाग के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में ग्रेनेड से हमला कर दिया इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं। और पढ़ें... 

मुजफ्फरपुर केस: मीडिया के सवालों पर चिल्लाईं मंत्री मंजू वर्मा, पति का जोड़ा जा रहा इस कांड से नाम

बिहार के मुजफ्फरपुर में  बालिका गृह रेप केस में मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा का नाम उछलने के बाद वह विवादों में हैं। शुक्रवार को मंजू वर्मा  मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों से गुस्सा गईं। पत्रकारों ने जब मंजू वर्मा से पूछा कि आप क्या कहना चाहती हैं, आपके पति का नाम इस केस में है तो उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार चिल्ला कर कहा कि, हां वह जवाब देंगी लेकिन आखिरकर वह बिना जवाब दिए ही वहां से हाई सिक्योरिटी में निकल गईं। और पढ़ें...

जम्मू-कश्मीर: सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर,एक जवान भी हुआ शहीद


जम्मू-कश्‍मीर के सोपोर जिले के द्रुसू गांव में सेना और आतंकियों के मुठभेड़ जारी है। खबर के अनुसार यहां एक इमारत में दो आतंकी छिपे हुए थे, जिन्‍हें मार गिराया गया। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।  सुरक्षाबलों और आतंकियों में पहले दोनों तरफ से गोली बारी हुई, मगर कुछ घंटे में ही सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, एक जवान भी इस दौरान घायल हो गया था, जो अब शहीद हो गया है। और पढ़ें...

India Vs England 1st Test LIVE: इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, ईशांत शर्मा ने एक ओवर में दिए 2 झटके


भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। मैच खत्म होने पर कीटोन जेनिंग्स 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर मिली 13 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड को कुल 22 रनों की बढ़त मिल गई है। इससे पहले भारतीय टीम कोहली की (149 रन) शतकीय पारी के बावजूद अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना सकी। वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे। और पढ़ें...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: latest breaking news headlines today taaza khabrein news wrap up trending story 03 august 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे