जम्मू-कश्मीर: एक दिन में आतंकियों ने दो बैंकों को बनाया निशाना, लूट के साथ गॉर्ड की बंदूक लेकर हुए फरार

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2018 03:47 PM2018-08-03T15:47:51+5:302018-08-03T15:47:51+5:30

घुसपैठी के दौरान आतंकियों ने यहां से काफी नकद लूटा और इसके साथ ही शाखा में नियुक्त सुरक्षा गार्ड से उसकी राईफल लेकर फरार हो गए।

Jammu & Kashmir: Terrorists barged inside a branch of JK Bank in Shopian district, looted cash and snatched rifle | जम्मू-कश्मीर: एक दिन में आतंकियों ने दो बैंकों को बनाया निशाना, लूट के साथ गॉर्ड की बंदूक लेकर हुए फरार

जम्मू-कश्मीर: एक दिन में आतंकियों ने दो बैंकों को बनाया निशाना, लूट के साथ गॉर्ड की बंदूक लेकर हुए फरार

जम्मू, 3 अगस्त: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक ही दिन में दो बैंकों को अपना निशाना बनाया है। पहले तो उन्होंने शोपियां जिले के जेके बैंक शाखा नकद लूट शाखा में नियुक्त सुरक्षा गार्ड से उसकी राईफल लेकर फरार हो गए। वहीं दूसरी और इसके साथ अनंतनाग के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में ग्रेनेड से हमला कर दिया इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं। 



इसके अलावा जम्मू-कश्‍मीर के सोपोर जिले के द्रुसू गांव में सेना और आतंकियों के मुठभेड़ जारी है। खबर के अनुसार यहां एक इमारत में दो आतंकी छिपे हुए थे, जिन्‍हें मार गिराया गया। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।  सुरक्षाबलों और आतंकियों में पहले दोनों तरफ से गोली बारी हुई, मगर कुछ घंटे में ही सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं, इससे पहले गुरुवार को कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। उन्होंने आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने ट्वीट कर दी है। बताया जा रहा है दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई है।

सोपोर में पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स इस ऑपरेशन में शामिल थे। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना के वहां पहुंचते ही भारी गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने इस दौरान उस घर को घेर लिया और तोबातोड़ फायरिंग की।

मुठभेड़ के कारण आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई थी। साथ ही सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान भी चला रहे हैं। बड़ी संख्‍या में सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है। यह मुठभेड़ सोपोर जिले के डरूसू गांव में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने कई घंटों से घेर रखा था। इस ऑपरेशन में 179 बटालियन सीआरपीएफ, 29 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल फोर्स शामिल हैं।

Web Title: Jammu & Kashmir: Terrorists barged inside a branch of JK Bank in Shopian district, looted cash and snatched rifle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे