लातेहारः सुरक्षाबल और टीपीसी में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन में एके-47, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: December 16, 2020 15:33 IST2020-12-16T15:32:35+5:302020-12-16T15:33:40+5:30

झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक पंचायत के निंद्रा गांव में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इस घटना में करीब दो सौ चक्र गोलियां चली हैं.

Latehar encounter security forces and TPC naxalites pile up AK-47 in search operation jharkhand | लातेहारः सुरक्षाबल और टीपीसी में भीषण मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन में एके-47, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

सैट व जिला पुलिस बल के जवान भी अभियान में शामिल थे. (file photo)

Highlightsसूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव में पहुंच कर छापेमारी अभियान शुरू किया.एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.इलाकों में बीते तीन दिनों से उग्रवादी संगठन की ओर से लगातार पोस्टरबाजी की जा रही थी.

रांचीः झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक पंचायत के निंद्रा गांव स्थित टोंगरी पर आज सुबह सुरक्षाबलों एवं उग्रवादी संगठन टीपीसी के सशस्त्र उग्रवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया.

इस दौरान एके-47 हथियार समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. खबर लिखे जाने तक उस नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को उक्त स्थान पर उग्रवादियों के जमे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव में पहुंच कर छापेमारी अभियान शुरू किया.

टोंगरी के ऊपर से पुलिस धीरे धीरे नीचे आने लगी. उग्रवादियों को पुलिस के आने की भनक मिल गई. पुलिस पर उन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू की. दोनों तरफ से एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.

दोनों और से करीब दो सौ चक्र गोलियां चली हैं. इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देखकर उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भाग निकले. इसके बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक उग्रवादी का शव और एक एके- 47 राइफल बरामद किया है. वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. इस अभियान का नेतृत्व झारखंड जगुआर के डीसी कर रहे थे.

सैट व जिला पुलिस बल के जवान भी अभियान में शामिल थे. सर्च ऑपरेशन में पुलिश को एक एके-47, बड़ी मात्रा में जीवित गोलियां, कंबल, जूते, बैग व अन्य सामान मिले हैं. गोलीबारी के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. जंगल में पुलिस टीम की ओर से सर्च अभियान लगातार जारी है. उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न इलाकों में बीते तीन दिनों से उग्रवादी संगठन की ओर से लगातार पोस्टरबाजी की जा रही थी.

Web Title: Latehar encounter security forces and TPC naxalites pile up AK-47 in search operation jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे