राजकीय सम्मान के साथ हुआ शंकर लाल बराला का अंतिम संस्कार, आंतकवादियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद

By भाषा | Published: July 25, 2018 06:27 PM2018-07-25T18:27:31+5:302018-07-25T18:27:31+5:30

सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन में तैनात शंकरलाल बराला श्रीनगर के बटमालू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गये थे।

Last rites of crpf jawan Shankarlal Barala who lost his life in a terrorist attack in Srinagar | राजकीय सम्मान के साथ हुआ शंकर लाल बराला का अंतिम संस्कार, आंतकवादियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद

shankar lal barala

जयपुर, 25 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जयपुर के तेजपुरा निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान शंकरलाल बराला का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शहीद शंकरलाल बराला के 10 वर्षीय पुत्र अंकित ने उन्हें मुखाग्नि दी।

सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन में तैनात शंकरलाल बराला श्रीनगर के बटमालू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गये थे। उनकी पार्थिव देह को आज उनके पैतृक गांव तेजपुरा लाया गया।

सैकड़ों की तादात में मौजूद ग्रामीणों ने शहीद की शहदात को सलाम करते हुए ‘भारतमाता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। इससे पूर्व सीआरपीएफ की ओर से शहीद को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शंकरलाल बराला के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बराला ने देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

राजे ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। 


भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Last rites of crpf jawan Shankarlal Barala who lost his life in a terrorist attack in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे