बीते चार साल में मध्य प्रदेश रेलवे पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की ये नई घोषणा

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 18, 2018 00:54 IST2018-03-18T00:54:10+5:302018-03-18T00:54:10+5:30

केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार साल 2018-19 में मध्य प्रदेश रेलवे पर करीब 6,300 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

In the last four years, Madhya Pradesh Railways spent Rs 21,000 crore, Union Minister Piyush Goyal said this new announcement. | बीते चार साल में मध्य प्रदेश रेलवे पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की ये नई घोषणा

बीते चार साल में मध्य प्रदेश रेलवे पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की ये नई घोषणा

इंदौर, 18 मार्च। केंद्रीय रेल मंत्री इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे शासन में 2014 से 2019 के बीच करीब 21 हजार करोड़ रुपये मध्य प्रदेश रेलवे के विकास कार्यों में खर्च किए गए हैं। इनमें से औसतन हर साल 4,206 करोड़ रुपये हर रेलवे के विकास के लिए मध्यप्रदेश में खर्च किए गए थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार साल 2018-19 में मध्य प्रदेश रेलवे पर करीब 6,300 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इसके अलावा पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि उज्जैन और वाराणसी के बीच ‘महाकाल एक्सप्रेस’ नाम से नई रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया जाएगा। यह देश के दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि यह ट्रेन कब से शुरू की जाएगी। 



उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछली सरकार मतदाताओं को भ्रम में रखने के लिये रेल परियोजनाओं को सालों तक अटका कर रखती थी। इसका नतीजा यह हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सरकार संभाली तो देश भर में कुल 450 रेल परियोजनाएं आधी-अधूरी पड़ी थीं। इनमें से कई परियोजनाओं के लिये बजट का अभाव था। 

इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सारी घोषणाओं से प्रदेश के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। इससे पहले गोयल ने उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूचा-अर्चना की। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सीएम शिवराज भी मौजूद रहे।

Web Title: In the last four years, Madhya Pradesh Railways spent Rs 21,000 crore, Union Minister Piyush Goyal said this new announcement.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे