जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर आतंकवादी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 1, 2021 13:04 IST2021-10-01T13:04:49+5:302021-10-01T13:04:49+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर, एक अक्टूबर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के निकलूरा इलाके के निवासी शमीम सोफी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सोफी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समूह से जुड़ा है।
अधिकारी ने बताया कि उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।