जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा का मददगार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:16 IST2021-06-02T20:16:49+5:302021-06-02T20:16:49+5:30

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा का मददगार गिरफ्तार
श्रीनगर, दो जून सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए मध्य कश्मीर जिले के हरेन साईबग इलाके में सुरक्षा बलों ने एक जांच चौकी स्थापित की।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अधिकारियों ने हकारमुला बडगाम निवासी फैयाज अहमद भट को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भट ने बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने सहित आश्रय, रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान की थी।
उन्होंने कहा, "गिरफ्तार किया गया आतंकवादी सहायक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में था और कश्मीर में भी लश्कर के स्वयंभू कमांडरों के लगातार संपर्क में था।"
प्रवक्ता ने बताया कि भट के कब्जे से लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टर समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।