लद्दाख में सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:18 IST2021-10-02T18:18:16+5:302021-10-02T18:18:16+5:30

Largest Khadi national flag hoisted in Ladakh | लद्दाख में सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

लद्दाख में सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

श्रीनगर, दो अक्टूबर गांधी जयंती और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को लेह घाटी के पास एक ऊंचे पहाड़ पर देश का सबसे बड़ा एक हजार किलोग्राम वजन का खादी का तिरंगा फहराया गया।

श्रीनगर में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा कि फायर एंड फ्यूरी कोर ने लेह गैरीसन में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां एक ऊंचे पहाड़ पर उपराज्यपाल आर के माथुर द्वारा विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे और उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन के अलावा अन्य वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के साथ ही महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर यह भव्य समारोह आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि जो झंडा फहराया गया वह देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना गया खादी का तिरंगा है जोकि 225 फुट लंबा और 150 फुट चौड़ा है। इसका वजन 1000 किलोग्राम है। यह झंडा मुंबई स्थित खादी डायर्स और प्रिंटर द्वारा बनाया गया है जो खादी ग्रामोद्योग आयोग से संबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Largest Khadi national flag hoisted in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे