मुस्लिम शख्स ने पीएम मोदी की कमरे में लगाई तस्वीर तो मकान मालिक ने घर खाली करने और पीटने की दी धमकी, पुलिस के जनसुनवाई में बताई आपबीती

By अनिल शर्मा | Published: March 30, 2022 10:12 AM2022-03-30T10:12:40+5:302022-03-30T10:22:15+5:30

इंदौर के रहनेवाले युसूफ खान ने शिकायत की कि उसके मकान मालिक याकूब मंसूरी, सुल्तान मंसूरी, शरीफ मंसूरी उन पर घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। युसूफ ने बताया कि वह प्रधामनंत्री मोदी का प्रशंसक है और उनका सम्मान करता है। खान ने कहा कि वह पीएम मोदी के भाषणों का पालन करता है।

Landlord threatening me to remove photo of PM Modi says Indore resident complains to police | मुस्लिम शख्स ने पीएम मोदी की कमरे में लगाई तस्वीर तो मकान मालिक ने घर खाली करने और पीटने की दी धमकी, पुलिस के जनसुनवाई में बताई आपबीती

तस्वीरः जी न्यूज।

Highlightsइंदौर के पीर गली में रहनेवाले युसूफ खान ने पुलिस को बताया कि वह पीएम मोदी का प्रशंसक है और उनकी तस्वीर कमरे में लगा रखा हैमोदी की तस्वीर लगाने को लेकर युसूफ के मकान मालिक उसको पीटने और घर खाली करने की धमकी दे रहे हैं

इंदौर: इंदौर में एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की है कि कमरे में पीएम मोदी की तस्वीर लगाने को लेकर उसके मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा और मारने की धमकी दी। मंगलवार स्थानीय पुलिस के 'जनसुनवाई' में इंदौर के पीर गली में रहनेवाले युसूफ खान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से प्रेरित हैं और घर में उनकी फोटो है।

युसूफ ने शिकायत की कि उसके मकान मालिक याकूब मंसूरी, सुल्तान मंसूरी, शरीफ मंसूरी उन पर घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं। युसूफ ने बताया कि वह प्रधामनंत्री मोदी का प्रशंसक है और उनका सम्मान करता है। खान ने कहा कि वह पीएम मोदी के भाषणों का पालन करता है।

बकौल युसूफ- मैं मोदी के भाषणों का पालन करता हूं। उनकी तस्वीर मेरे घर में है। उन्होंने (जमींदारों ने) मुझे इसे हटाने के लिए कहा और धमकी दी कि वे मुझे पीटेंगे और मुझे घर खाली करने के लिए मजबूर करेंगे।" युसूफ ने यह भी कहा कि वह "संघ की विचारधारा" के साथ जुड़ा हुआ है और प्रासंगिक लेख पढ़ता है।

शिकायत का जिक्र करते हुए, अतिरिक्त डीसीपी मनीषा पाठक सोनी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है और कोई भी यूसुफ खान को घर में अपनी पसंद की तस्वीरें लगाने से नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई के लिए सदर बाजार थाने को निर्देश दे दिए गए हैं।

Web Title: Landlord threatening me to remove photo of PM Modi says Indore resident complains to police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे