Land For Job Scam: चुनाव 2025 से पहले लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी-तेज प्रताप यादव और दो बेटियों पर शिकंजा?, दिल्ली कोर्ट ने 11 मार्च को पेश होने को कहा...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2025 22:09 IST2025-02-25T22:08:45+5:302025-02-25T22:09:49+5:30
Land For Job Scam: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, बेटी और संसद सदस्य मीसा भारती तथा बेटी हेमा यादव को भी तलब किया।

file photo
Land For Job Scam: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी, दोनों बेटों तथा दो बेटियों समेत कुछ परिजनों को नौकरी के बदले जमीन ‘‘घोटाले’’ के संबंध में तलब किया। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके दोनों बेटों- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, बेटी और संसद सदस्य मीसा भारती तथा बेटी हेमा यादव को भी तलब किया।
आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। न्यायाधीश ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की भूमिका के संबंध में आरोपपत्र में दिए गए आरोप और सामग्री अंतिम आरोपपत्र में उल्लिखित आरोपों में सभी 76 आरोपियों की भूमिका का प्रथम दृष्टया ठोस संकेत देते हैं।
आरोपपत्र में प्रसाद के सहयोगियों भोला यादव और आर के महाजन की सक्रिय भागीदारी, लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों - राबड़ी देवी, हेमा यादव और तेज प्रताप यादव - के पक्ष में भूखंड का हस्तांतरण और रेलवे अधिकारियों की सिफारिश पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के आरोप हैं, जिन्हें भी आरोपी बनाया गया है।
यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गईं समूह ‘डी’ की नियुक्तियों से संबंधित है। अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में प्रसाद के कार्यकाल के दौरान 2004 और 2009 के बीच राजद सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों को उपहार के रूप में या उनके नाम पर भूखंड हस्तांतरित करने के बदले ये नियुक्तियां की गईं। प्रसाद, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 18 मई, 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था।