नौकरी के बदले जमीन घोटाला: तेजस्वी यादव से सीबीआई ने की पूछताछ, बहन मीसा भारती पर ईडी ने कसा शिकंजा

By अंजली चौहान | Updated: March 25, 2023 12:00 IST2023-03-25T11:26:02+5:302023-03-25T12:00:37+5:30

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेश एजेंसियों के साथ सहयोग किया है लेकिन देश में स्थिति ये हैं कि यह बहुत कठिन हो गया है।

Land for job scam CBI interrogates Tejashwi Yadav ED tightens grip on sister Misa Bharti | नौकरी के बदले जमीन घोटाला: तेजस्वी यादव से सीबीआई ने की पूछताछ, बहन मीसा भारती पर ईडी ने कसा शिकंजा

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी यादव से शनिवार को सीबीआई ने की पूछताछ तेजस्वी यादव का कहना वह लड़ने के लिए तैयार है और वह जीतेंगे नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी मीसा भारती से भी आज पूछताछ करेगी

नई दिल्ली: बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ की है। शनिवार को तेजस्वी यादव नई दिल्ली स्थिति सीबीआई दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने मामले से जुड़े कई सवालों का उन्होंने सामना किया। इस बीच डिप्टी सीएम ने कहा, "हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।" 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेश एजेंसियों के साथ सहयोग किया है लेकिन देश में स्थिति ये हैं कि यह बहुत कठिन हो गया है। हमने अब इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया और हम जीतेंगे। 

मीसा भारती पहुंची ईडी दफ्तर

तेजस्वी यादव के साथ सीबीआई की पूछताछ के अलावा आज प्रवर्तन निदेशालय भी राजद नेता मीसा भारती से पूछताछ करने के लिए तैयार है। मीसा भारती ईडी के दफ्तर के लिए रवाना हो चुकी हैं।

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव का पूरा परिवार जांच के दायरे में हैं जिसके चलते केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा लालू परिवार पर कसता ही जा रहा है। 

तेजस्वी की गिरफ्तारी न करने का सीबीआई ने दिया आश्वासन 

सीबीआई की तेजस्वी यादव से पूछताछ का ये घटनाक्रम दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले के कुछ दिनों बाद आया है। जब कोर्ट ने बिहार उपमुख्यमंत्री को ये आश्वासन दिया था कि इस महीने में उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। जिसके बाद ही तेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई दफ्तर में पेश होने के लिए सहमद हुए हैं।

दरअसल, कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में तेजस्वी यादव के वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय में ये दलील दी कि फरवरी से अब तक उन्हें तीन समन सीबीआई द्वारा जारी कर दिये गए हैं लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए, क्योंकि उन्होंने जांच एजेंसियों से अनुरोध किया है कि जब तक बिहार बजट सत्र चल रहा है या तो उन्हें पटना स्थित सीबीआई दफ्तर में पेश होने की अनुमति दी जाए या फिर उनसे कोई जानकारी या दस्तावेज मांगा जाए। वहीं, नई दिल्ली में वह अपना पक्ष किसी प्रतिनिधि के माध्यम से ही पेश करेंगे। 

उनके वकील ने दलील दी कि इसी मामले में जांच के लिए बुलाए गए एक अन्य आरोपी को सीबीआई ने दिल्ली कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया था। ठीक इसी घटना की तरह ही तेजस्वी यादव ने भी अपने गिरफ्तार होने की आशंका जताई है।

इस मामले में उनकी ओर से कहा गया, "मेरी आशंका है कि वे मेरे साथ भी ऐसा ही करेंगे। उनका प्रयास है कि मैं यहां आऊं और वे मुझे गिरफ्तार कर लें।" 

इस दलील के बाद कोर्ट में सीबीआई की ओर से वकील डीपी सिंह ने कहा कि शनिवार को सदन की बैठक नहीं होती है और तेजस्वी यादव अपनी सुविधा के अनुसार इस महीने के आने वाले शनिवार के दिन एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं। 

कोर्ट में इस कार्रवाई के दौरान उच्च न्यायालय के जज ने सुझाव दिया कि पांच अप्रैल तक सीबीआई एक वीडियो लिंक के माध्यम से तेजस्वी यादव से पूछताछ करने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था कर सकती है, सीबीआई के वकील ने कहा कि बिहार के नेता की भौतिक उपस्थिति आवश्यक है क्योंकि दस्तावेज उन्हें दिखाने हैं और एजेंसी की चार्जशीट तैयार है।

जिसे इसी महीने कोर्ट में दाखिल करना है। हालांकि, सीबीआई के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि तेजस्वी यादव को इस महीने गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सीबीआई ने पहले कहा था कि 4 मार्च और 11 मार्च को ऐसा नहीं करने पर यादव को 14 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया गया था। तीसरे नोटिस पर भी वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

Web Title: Land for job scam CBI interrogates Tejashwi Yadav ED tightens grip on sister Misa Bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे