लालू यादव के बंगले में शिफ्ट किए जाने पर गरमाई सियासत: बिहार सरकार के मंत्री ने हेमंत सोरेन से सवाल-क्या अन्य कैदियों को भी मिलेगी यह सुविधा?

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2020 06:53 PM2020-08-10T18:53:29+5:302020-08-10T18:53:29+5:30

लालू प्रसाद यादव को निदेशक के बंगले पर शिफ्ट करने से पहले रांची के सिटी एसपी ने बंगले का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया. सुरक्षा के एक एक बिंदु पर सरकार की नजर हैं. इसके बाद लालू प्रसाद यादव को वहां शिफ्ट किया गया.

Lalu Yadav shifted in bungalow: Nitish Minister asks Hemant Soren - Will other prisoners also get this facility? | लालू यादव के बंगले में शिफ्ट किए जाने पर गरमाई सियासत: बिहार सरकार के मंत्री ने हेमंत सोरेन से सवाल-क्या अन्य कैदियों को भी मिलेगी यह सुविधा?

जदयू नेता नीरज कुमार ने लालू और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है.

Highlightsलालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिये जाने के बाद सियासत गर्मा गई हैलालू प्रसाद यादव को संभावित कोरोना के खतरे को देखते हुए रिम्स के निदेशक के बगले में शिफ्ट किया गया है

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिये जाने के बाद सियासत गर्मा गई है. लालू प्रसाद यादव को संभावित कोरोना के खतरे को देखते हुए रिम्स के निदेशक के बगले में शिफ्ट किया गया है. ऐसे में लालू के इस बंगले पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है.

बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने लालू और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जी रिम्स में जो कैदी इलाजरत हैं, उन्हें बंगले की सुविधा मिलेगी या नहीं? 

अपराध की श्रेणी में वो भी आते हैं, संक्रमण का खतरा उन्हें भी है तो उन्हें विशेष सुविधा मिलेगी या नहीं? यह आपको स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैदी नंबर 3351 का नया पता रिम्स निदेशक का बंगला. नाम पट्टिका को ढक दिया. हेमंत सोरेन बंगले के बाहर लालू का नाम पट्टिका भी लगायें ताकि बंगला गवाही दें कि भ्रष्टाचार के पुरोधा यहां निवास करते हैं.

Web Title: Lalu Yadav shifted in bungalow: Nitish Minister asks Hemant Soren - Will other prisoners also get this facility?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे