आज सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बेटी रोहिणी ने भावुक अपील करते हुए कहा- अब आप पापा का ख्याल रखिएगा

By आजाद खान | Updated: February 11, 2023 12:50 IST2023-02-11T12:09:35+5:302023-02-11T12:50:43+5:30

इस पर बोलते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि "11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।"

Lalu Yadav returning to India after kidney transplant from Singapore daughter Rohini Acharya said this | आज सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बेटी रोहिणी ने भावुक अपील करते हुए कहा- अब आप पापा का ख्याल रखिएगा

फोटो सोर्स: Twitter @RohiniAcharya2

Highlightsराजद के संरक्षक लालू यादव आज भारत वापस लौट रहे है। वे सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने गए थे। उनके भारत वापस लौटने पर लालू की बेटी ने भावुक ट्वीट किया है।

नई दिल्ली: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू यादव आज भारत वापस आ रहे है। इस बात की जानकारी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दी है। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि उनके पिता 11 फरवरी को भारत जा रहे है और इसे लेकर वह कई ट्वीट भी किए हैं। 

अपने पिता के बारे में बात करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भावुक भी हो गई थी और इस सिलसिले में उन्होंने कई ट्वीट भी किए है। आपको बता दें कि पिछले 76 दिन से लालू यादव सिंगापुर में थे। वे वहां अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए गए थे।

बेटी रोहिणी आचार्य ने क्या कहा 

लालू यादव के भारत वापस लौटने पर बोलते हुए बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है । 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।"

इलाज के लिए कई बार दिल्ली और रांची के अस्पताल में हो चुके है भर्ती

आपको बता दें कि कथित चारा घोटाला मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल की सजा हो चुकी है और वह इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती भी हुए हैं। दरअसल, लालू का पहले इलाज एम्स में चल रहा था। नाम न छापने की शर्त पर एक चिकित्सक ने कहा कि अगर किसी दूसरे देश में गुर्दा प्रत्यारोपण होता है तो एम्स से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। गौरतलब है कि भारत में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए कड़े नियम कानून भी हैं । 

भाषा इनपुट के साथ

 

Web Title: Lalu Yadav returning to India after kidney transplant from Singapore daughter Rohini Acharya said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे