बिहार की राजनीति में उतर सकती हैं ऐश्वर्या राय, पोस्टर लगने के बाद RJD कार्यकर्ताओं में खलबली

By एस पी सिन्हा | Published: July 5, 2018 05:25 AM2018-07-05T05:25:34+5:302018-07-05T05:25:34+5:30

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में पार्टी 5 जुलाई को अपना 22वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रही है।

Lalu Yadav daughter in law aishwarya rai wife of tej pratap appeared on rjd poster with rabdi devi misa bharti | बिहार की राजनीति में उतर सकती हैं ऐश्वर्या राय, पोस्टर लगने के बाद RJD कार्यकर्ताओं में खलबली

बिहार की राजनीति में उतर सकती हैं ऐश्वर्या राय, पोस्टर लगने के बाद RJD कार्यकर्ताओं में खलबली

पटना, 5 जुलाई: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के स्थापना दिवस के आमंत्रण पत्र में तेज प्रताप यादव और मीसा भारती का नाम नहीं है। लेकिन अब एक नई बात सामने आई है। बिहार की राजनीति में 1990 के बाद से हावी रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार का एक और सदस्य जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकता है और वह हैं लालू प्रसाद यादव की बहू और तेजप्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय। 

जिस तरह से 5 जुलाई को राजद स्थापना दिवस समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर में एश्वर्या की तस्वीर लगाई गई है वो काफी कुछ यही इशारा करती है कि एश्वर्या भी अब पॉलिटिकल डेब्यू कर सकती हैं। दरअसल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में पार्टी 5 जुलाई को अपना 22वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रही है। इसको लेकर पटना में राजद समर्थकों की ओर से एक एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के साथ-साथ लालू की बहू ऐश्वर्या राय भी हैं।

उल्लेखनीय है कि इस तरह किसी राजनीतिक कार्यक्रम के पहली बार एश्वर्या की तस्वीर सामने आई है। ऐसे में इस पोस्टर के बाद चर्चा तेज हो गई है कि एश्वर्या जल्द ही राजनीति में एंट्री मार सकती हैं। इस बारे में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में जन्म लेने वाला या उस घर में एंट्री लेने वाले की स्वाभाविक दावेदारी बन जाती है तो एश्वर्या का नाम सामने आया है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

गिरिराज सिंह के बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार, कहा- 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं'

हालांकि, शादी के बाद से तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनकी पत्नी राजनीति में नहीं आयेंगी। बता दें कि ऐश्वर्या राय भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व।दरोगा राय की पोती और राजद नेता पूर्व मंत्री व विधायक चंद्रीका राय की पुत्री हैं। इसके बावजूद पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के बैनर पर तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की तस्वीर होने से अटकलें जा रही हैं कि वह जल्द ही राजनीति में कदम रख सकती हैं। मालूम हो कि तेज प्रताप यादव की शादी के अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं। ऐसे में पार्टी के स्थापना दिवस के बैनर पर ऐश्वर्या की मौजूदगी से चर्चा हो रही है कि लालू परिवार में नये सियासी दावेदार की एंट्री हो चुकी है। अब सबकी निगाहें पांच जुलाई को होनेवाले स्थापना दिवस समारोह पर टिकीं हैं। वहीं, इस बारे में भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह "ज्ञानू" ने कहा कि राजद एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। यहां सिर्फ परिवार के लोगों को ही मौका मिलता है। एश्वर्या को शादी के पहले से भी उम्मीद होगी कि राजनीतिक परिवार में शादी के कारण उन्हें जरूर मौका मिलेगा।

Web Title: Lalu Yadav daughter in law aishwarya rai wife of tej pratap appeared on rjd poster with rabdi devi misa bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे