पटना, 12 मई: राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. तेजप्रताप राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से शादी कर रहे हैं। शादी वाले दिन लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'देसी बॉयज ऑन द फ्लोर'. इस वीडियो में तेजस्वी डांस करते दिख रहे हैं।
गुरुवार को तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की मेहंदी फंक्शन का कार्यक्रम रखा गया था। तेजस्वी यादव ने बड़े भाई की मेहंदी फंक्शन का एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला है। इस वीडियो में तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ पूरा परिवार डांस फ्लोर पर थिरकते दिख रहा है। मेहंदी फंक्शन में माधुरी दीक्षित का आईकॉनिक गाना 'एक,दो, तीन' से लेकर सपना चौधरी का मशहूर गाना 'छोरी तू है बड़ी बिंदास' हैं जैसे गाने बजे रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव की मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह एक निजी कार्यक्रम था।