लालू प्रसाद यादव ने भरी हुंकार, कहा-अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: September 11, 2023 04:38 PM2023-09-11T16:38:05+5:302023-09-11T16:38:05+5:30

देवघर परिसदन में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे।

Lalu Prasad Yadav says will jump into the election field after taking blessings from more gods and goddesses | लालू प्रसाद यादव ने भरी हुंकार, कहा-अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे

लालू प्रसाद यादव ने भरी हुंकार, कहा-अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे

Highlightsलालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मत्था टेकाइस दौरान उन्होंने कहा- आगामी 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया को ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगीइसमें शीट शेयरिंग समेत तमाम जरूरी चीजों पर बातचीत की जाएगी

देवघर: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया को ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी। इसमें शीट शेयरिंग समेत तमाम जरूरी चीजों पर बातचीत की जाएगी। उसके बाद फिर आगे की रणनीति बनेगी। 

देवघर परिसदन में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे। उन्होंने कहा कि देश में नफरत फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन बना है। देश भर के 28 दलों के इस गठबंधन का दूल्हा भी इन्हीं में से कोई एक बनेगा। 

राजद प्रमुख ने कहा कि 12 से 14 तारीख को दिल्ली में इंडिया गठबंधन के कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक होने वाली है। जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे। इस बैठक के बाद गठबंधन द्वारा उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

अब उम्मीदवार बनाने का काम चयन करने का काम शुरू किया जाएगा। 12, 13 और 14 सितंबर को होने वाली बैठक के बाद बिहार के अलग-अलग इलाके में भ्रमण करेंगे यात्रा निकालेंगे। वहीं, जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर लालू यादव ने कहा कि इतना खर्चा कर दिया यह लोग। देश की संपत्ति को बर्बाद कर दिया। 

इससे देश की आम जनता को क्या फायदा होगा? ढोंग करते हो और उछलते रहो। अपनी वाहवाही लूटने के लिए मोदी ने रुपये पानी की तरह बहा दिया। मोदी देश की संपत्ति को सिर्फ लुटाने का काम किया। लेकिन, इस बार इससे कुछ नहीं होने वाला है। इस बार इनका सफाया तय है। इसको कोई भी रोकने वाला नहीं है। ये लोग कितना भी कुछ कर लें, विपक्षी गठबंधन को कोई नहीं हरा सकता है।

Web Title: Lalu Prasad Yadav says will jump into the election field after taking blessings from more gods and goddesses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे