भाई तेजस्वी यादव को चुनावी रण में मदद करने आईं लालू की दूसरी बेटी, संभाल रही हैं सोशल मीडिया

By एस पी सिन्हा | Updated: March 19, 2019 20:53 IST2019-03-19T20:53:58+5:302019-03-19T20:53:58+5:30

रोहिणी ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है. 2002 में उनकी शादी अमेरिका में काम करने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी. मां- राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी के साथ अपनी सेल्फी के साथ एक पोस्ट लिखी है. इसमें वह पिता की बेबसी, भाई के संघर्ष की बात कर रही हैं. 

lalu prasad yadav: rohini acharya is handling tejaswi yadav social media | भाई तेजस्वी यादव को चुनावी रण में मदद करने आईं लालू की दूसरी बेटी, संभाल रही हैं सोशल मीडिया

भाई तेजस्वी यादव को चुनावी रण में मदद करने आईं लालू की दूसरी बेटी, संभाल रही हैं सोशल मीडिया

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने और लोकसभा के रण में तेजस्वी यादव को अकेला पाकर लालू प्रसाद यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्या ने सारथी बनकर सोशल मीडिया की कमान संभाल ली है. वह अपनी पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं और कैंपेन चलाने लगी हैं.

यहां बता दें कि रोहिणी ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है. 2002 में उनकी शादी अमेरिका में काम करने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी. मां- राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी के साथ अपनी सेल्फी के साथ एक पोस्ट लिखी है. इसमें वह पिता की बेबसी, भाई के संघर्ष की बात कर रही हैं. 

वहीं, एनडीए सरकार पर संगीन आरोप लगा रही हैं. साथ ही वह बिहार के लोगों से राजद को वोट देने के लिए मार्मिक अपील भी कर रह रही हैं. रोहिणी की पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. एनडीए के 'चौकीदार' कैंपेन को विफल करने के लिए भाजपा के खिलाफ चल रही मीडिया रिपोर्ट को शेयर कर रही हैं.

Web Title: lalu prasad yadav: rohini acharya is handling tejaswi yadav social media