चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू सीबीआई अदालत में पेश हुए

By भाषा | Updated: November 24, 2021 00:24 IST2021-11-24T00:24:54+5:302021-11-24T00:24:54+5:30

Lalu appears in CBI court in fodder scam case | चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू सीबीआई अदालत में पेश हुए

चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू सीबीआई अदालत में पेश हुए

पटना, 23 नवंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से संबंधित बांका कोषागार से जुड़े एक मामले में पटना स्थित सीबीआई अदालत में मंगलवार को पेश हुए।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय की। न्यायाधीश ने पिछले हफ्ते बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था।

लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में गवाही के लिए अदालत द्वारा अगली तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गयी है। यह पूछे जाने पर कि क्या मामले की अगली सुनवाई के समय भी राजद सुप्रीमो को पेश होना होगा, सिन्हा ने कहा कि ऐसा अदालत द्वारा कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत पेशी का जब अदालत का आदेश होगा तो लालू निश्चित तौर पर पेश होंगे।

यह पूछे जाने पर कि इस मामले में कुल कितने गवाहों की गवाही होनी है, सिन्हा ने बताया कि यह संख्या लगभग 200 है।

लालू को यहां बांका जिले के कोषागार से करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तलब किया गया था। उन्हें झारखंड के कई अन्य जिलों जो 1990 के दशक के दौरान अविभाजित बिहार का ही हिस्सा थे, से संबंधित ऐसे ही मामलों में पूर्व में ही दोषी ठहराया जा चुका है।

पटना स्थित सीबीआई की अदालत में आज पेशी के बाद हालांकि पत्रकारों ने लालू से बात करने की कोशिश की पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

इस बीच, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि पार्टी समर्थक बुधवार को लंबे समय के बाद पार्टी सुप्रीमो को अपने बीच पाएंगे जब वह एक विशाल ‘‘लालटेन’’ को प्रज्वलित करेंगे जोकि पार्टी का चुनाव चिन्ह है।

उन्होंने भाजपा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे पार्टी कार्यालय में लालटेन 24 घंटे जलता रहेगा जो राजद की अपने सिद्धांतों के प्रति अडिग प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ’’

यह समारोह राजद के चल रहे रजत जयंती समारोह का हिस्सा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lalu appears in CBI court in fodder scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे