नोएडा, 19 नवम्बर उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम को तीन दुकानों में आग लग गई जिससे लाखों रुपये मूल्य का सामान नष्ट हो गया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 6 एवेन्यू के पास बनी तीन दुकानों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया की इस घटना में लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।