वृंदावन कुंभ में 'शाही स्नान' के तीसरे और अंतिम दिन लाखों लोगों ने यमुना में डुबकी लगाई
By भाषा | Updated: March 14, 2021 01:10 IST2021-03-14T01:10:46+5:302021-03-14T01:10:46+5:30

वृंदावन कुंभ में 'शाही स्नान' के तीसरे और अंतिम दिन लाखों लोगों ने यमुना में डुबकी लगाई
मथुरा, 13 मार्च उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित लाखों लोगों ने शनिवार को यहां वृंदावन कुंभ में 'शाही स्नान' के तीसरे और अंतिम दिन यमुना नदी में डुबकी लगाई।
कुंभ मेला स्थल और शहर में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने नदी में स्नान किया।
इस दौरान मोटरबोट में सवार गोताखोरों ने नदी में गश्त की, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्नान करने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन नदी के ऊपर मंडराते रहे।
स्नान करने के बाद, राज्य के मंत्री शर्मा ने कुंभ मेले की व्यवस्था को संभालने वाले अधिकारियों की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।