लखीमपुर खीरी: मरने वाले 4 किसानों के परिवारों को योगी सरकार देगी 45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

By रुस्तम राणा | Updated: October 4, 2021 15:08 IST2021-10-04T13:30:54+5:302021-10-04T15:08:06+5:30

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के बीच हुई हिंसा में मरने वाले 4 किसानों के परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार 45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देगी। वहीं घायल किसानों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Lakhimpur Kheri violence up Govt will give Rs 45 lakhs & a govt job to the families of 4 farmers who died | लखीमपुर खीरी: मरने वाले 4 किसानों के परिवारों को योगी सरकार देगी 45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

लखीमपुर खीरी हिंसा

Highlightsयोगी सरकार घायल किसानों को देगी 10 लाख रुपये का मुआवजाकेन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने भी मरने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मांगा मुआवजा

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुए किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले चार किसानों परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इस बात को उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया है। घटना को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत पर मामले की एफआई दर्ज कर ली गई है। हाईकोर्ट के रिटायर जज मामले की जांच करेंगे। एडीजी ने आगे कहा कि, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर धारा 144 लगाई है, जहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं को जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों को लखीमपुर में जाने की इजाजत है। 

उधर, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने यह मांग की है कि हिंसा में मरने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि घटना की जांच सीबीआई के द्वारा करानी चाहिए और दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। 

बता दें कि कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बल्कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने के दौरान हिरासत में लिया गया है। उधर सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह को घटनास्थल जाने से रोका गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। 
 

Web Title: Lakhimpur Kheri violence up Govt will give Rs 45 lakhs & a govt job to the families of 4 farmers who died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे